कोटा में स्थापना माह की खुशी में पावन भंडारा कल, सभी तैयारियां मुकम्मल

Saint Dr. MSG
पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

कोटा (सच कहूँ/राजेंद्र हांडा)। राजस्थान की साध-संगत 23 अप्रैल, दिन रविवार (Kota) को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा, कोटा में डेरा सच्चा सौदा के रुहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक पावन भंडारे का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर समस्त साध-संगत सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एक विशाल नामचर्चा का भी आयोजन कर रही है।

गौरतलब है कि पावन भंडारे को लेकर राजस्थान की समस्त साध-संगत में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिम्मेवार सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडारे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। (Kota) बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। इसी के उपलक्ष्य में साध-संगत पूरे अप्रैल माह को मानवता भलाई के कार्य?करते हुए खुशियों के रूप में मनाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।