बहन हनीप्रीत इन्सां ने देशवासियों को दी ‘गणेश चतुर्थी’ के पावन अवसर पर बधाई

Honey Preet Insan
चंडीगढ़ (एमके शायना)। हम सब एक ही मालिक, अल्लाह, राम, वाहेगुरु, God, खुदा की औलाद हैं। हमारे प्यारे भारत में बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं। जिन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयाई त्योहारों का असली मकसद समझते हुए मानवता भलाई के कार्य करके मनाते हैं। ऐसे ही आज गणेश चतुर्थी का पावन अवसर है जिसे लोग धूमधाम से मना रहे हैं।
आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पुत्री बहन हनीप्रीत इन्सां ने भी  ‘गणेश चतुर्थी’ के पावन अवसर पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के घर में कभी न खत्म होने वाली खुशियों, अच्छे स्वास्थ्य, भाग्य और समृद्धि के साथ हो”! #HappyGaneshChaturthi
आपको बता दें कि बहन हनीप्रीत इन्सां अपने पिता पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तरह हमेशा ही प्रभु भक्ति व देशभक्ति के लिए देशवासियों को प्रोत्साहित करती रहती हैं। जैसे कि सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा सारे धर्मों का सत्कार करता है व डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालू सभी पावन त्योहारों को मानवता भलाई के कार्य करके मनाते हैं। तो इन पावन त्योहारों पर वह जरूरतमंदों के लिए रक्तदान, जरूरतमंदों को राशन वितरित और भूखे प्यासे को खाना भोजन खिलाकर मनाते हैं। आज भी गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई मानवता भलाई के कार्य तन मन धन से कर रहे हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों ने बधाई दी। श्रीमती मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, “गणेश चतुर्थी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो।” वहीं मोदी ने ट्वीट किया, “यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षो:, यत: सम्पदो भक्तसन्तोषिका: स्यु:। यतो विघ्ननाशो यत: कार्यसिद्धि:, सदा तं गणेशं नमामो भजाम:।। गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।” संतोष

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।