पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से आगे बढ़ रहा इन्सानियत का कारवां

Miracle in Cleanliness Campaign

ये है सतगुरु की सीख : राम-नाम के गुण गाओ, नेकी-भलाई के रास्ते पर आगे बढ़ते जाओ

जीन्द (सच कहूँ/जसविन्द्र)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के 138 कार्यों में निरंतर तल्लीन है। जब भी किसी जरूरतमंद की मदद की बात आती है तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सबसे आगे बढ़कर उसका साथ देते हैं। चाहे किसी जरूरतमंद को राशन देना हो, उपचार करवाना हो, निराश्रय का मकान बनाना हो, रक्तदान हो, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग और मंदबुद्धि या लाचार की सार-संभाल की सेवा हो, इसमें इन सेवादारों का कोई सानी नहीं है। अब सवाल उठता है कि आखिर इनमें ये जोश, ज़ज्बा और जुनून आता कहां से है? तो इस सवाल का जवाब है ‘पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां’। इन सेवादारों का कहना है कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से ही वे लोग बिना किसी भेदभाव के इन्सानियत के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से कुछ सेवादारों ने अपने अनुभव सच कहूँ के साथ सांझा किए।

पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मेरे पूरे परिवार के ऊपर इतने उपकार हैं जिन्हें गिनाया नहीं जा सकता है। सच्चे दाता रहबर ने जब से अपने चरणों में जोड़ा जीवन में कोई कमी नहीं आने दी। सोचने से पहले हर जायज मांग पूरी करते हैं। पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। पूज्य गुरु जी की रहमत से जब भी मौका मिलता है तो जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान, जरूरतमंदों को राशन और गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग आदि सेवाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गुरुग्राम जाने की प्रबल इच्छा थी, सो वो भी सफाई महा अभियान में सेवा का मौका दिलवाकर सतगुरु जी ने पूरी कर दी।
-अशोक कुमार इन्सां, हकीकत नगर पटियाला चौक (जीन्द)

डेरा सच्चा सौदा रूहानियत का वो सच्चा दर है जहां जिंदगी का असली मकसद सिखाया जाता है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा साध-संगत को गरीब, जरूरतमंदों की मदद करना और राम-नाम के मार्ग पर आगे बढ़ना सिखाया है। जब से पूज्य गुरु जी के चरणों से जुड़े हैं जीवन खुशियों से महक रहा है। अब गुरुग्राम सफाई महा अभियान में सेवा करके बहुत खुशी हो रही है।
-कमलेश इन्सां, कृष्णा कॉलोनी (जीन्द)

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत ने जब से गुरुमंत्र की अनमोल दात बख्शी है जीवन कोई कमी नहीं रही। पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए टिप्स पढ़ाई के साथ-साथ जीवन हर क्षेत्र में तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास है कि वे हमारा दृढ़ विश्वास और अटूट आस्था ऐसे ही बनाए रखें और गुरुग्राम सफाई महा अभियान की तरह मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का बल बख्शें।
-नीशू इन्सां, नई सब्जी मंडी (जीन्द)

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने करोड़ों लोगों का नशा और बुराईयां छुड़वाकर इन्सानियत के मार्ग पर चलना सिखाया है। ये उनकी शिक्षाओं का ही कमाल है कि बच्चों से लेकर 90 साल तक के बुजुर्गों तक ने गुरुग्राम में सफाई अभियान में पूरे हौंसले और शिद्दत के साथ सेवा की और मालिक की खुशियों से अपनी झोली में भरीं।
-सुशील इन्सां, नजदीक आर्य समाज मंदिर (जीन्द)

पूज्य गुरु जी ने हमेशा सबका भला करने और चुगली, निंदा, ईर्ष्या और दुई द्वैत आदि बुराइयों से दूर रहने की शिक्षा दी है। जब से डेरा सच्चा सौदा दरबार से जुड़े हैं पूरे परिवार पर मालिक की रहमतें बरस रही हैं। गुरुग्राम का सफाई महा अभियान हमारे लिए नई खुशियां लेकर आया। अब सतगुरु जी के चरणों में यही अरदास है कि जल्द से जल्द देह रूप में हम सबके बीच पधारें।
-सावित्री इन्सां, नई सब्जी मंडी (जीन्द)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।