हमसे जुड़े

Follow us

13.4 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More

    Farmers News: बकाया क्लेम जारी नहीं किया गया तो किसान सभा करेगी तहसील कार्यालय ठप!

    Farmers News

    हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी पल्लू ने सरसों व चने का बकाया क्लेम जारी करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर किसान सभा प्रतिनिधियों ने तहसील कार्यालय ठप करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी पल्लू के बैनर तले किसानों ने संयोजक केशव पंचारिया के नेतृत्व में जिला कलक्टर के नाम पल्लू तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। Farmers News

    5 दिसम्बर 2024 को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था

    संयोजक केशव पंचारिया ने बताया कि किसान सभा की ओर से 5 दिसम्बर 2024 को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। उसमें मुख्य मांग थी कि रबी 2022 का झेदासर-मायला का सरसों व दनियासर-मोटेर का चने का बकाया क्लेम जारी किया जाए। ज्ञापन के साथ इन पटवार मंडलों की खराबे की रिपोर्ट जो सांख्यिकी विभाग हनुमानगढ़ की ओर से जारी की गई थी, उसकी प्रतिलिपियां लगाई गई थीं परंतु अभी तक कोई जवाब नहीं आया। किसान सभा की मांग है कि जल्द से जल्द इन पटवार मंडलों का क्लेम कैलकुलेट किया जाए और किसानों के खातों में डाला जाए।

    किसान सभा की ओर से सौंपे गए आठ सूत्री मांग में बिजली-पानी समस्या को लेकर रिजेक्ट पॉलिसियों को लेकर बाउंस क्लेम को लेकर रबी 2023 का क्लेम जो कैलकुलेट हुआ है वह भी जल्द से जल्द किसानों के खातों में डालने, रबी 2023 में पल्लू तहसील के पटवार मंडलों की खराबे की रिपोर्ट व गारंटी उपज व वास्तविक उपज की डाटा उपलब्ध करवाने आदि की मांग की गई। किसान सभा प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर समय रहते यह मांगें नहीं मानी गई तो 9 जनवरी को पल्लू तहसील कार्यालय ठप कर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर मांगीलाल बिस्सू, भंवरसिंह राठौड़, मांगीलाल सुथार, आदराम टाकरिया, राजू, श्योराम, कृष्णलाल, महावीर सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे। Farmers News

    Pension News: दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के लिए नि:शुल्क पेंशन सत्यापन सुविधा

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here