पाकिस्तान में गैरकानूनी कोविड वैक्सीनेशन का खुलासा, एक गिरफ्तार

Arrested

कराची (एजेंसी)। पाकिस्तान के कराची में लोगों के घरों में गैरकानूनी रूप से कोविड-19 वैक्सीन के डोज दिए जाने के मामले का खुलासा हुआ है और पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कराची के सदर इलाके में लोगों को उनके घरों पर गैरकानूनी रूप से कोविड के टीके लगाये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसे वैक्सीन के डोज कैसे प्राप्त हुए? वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि लोगों को इस तरह से जो टीका लगाया जा रहा था, वह असली था नकली।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।