ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे राहुल गांधी, सुरजेवाला और बी.वी श्रीनिवास को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Agricultural Law

कांग्रेस सांसद बोले-तीनों कृषि कानून तुरंत वापिस ले सरकार

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस एक बार फिर खुले तौर पर किसानों के समर्थन में उतर आई। सुबह पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे और सरकार से कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य कांग्रेस नेता सवार दिखे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बी.वी. श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया। इसके साथ है, जिसे ट्रैक्टर पर राहुल गांधी पहुंचे थे उसे भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि संसद सत्र के दौरान यहां धारा 144 लागू रहती है। इसी के चलते ये कार्रवाई हुई।

इससे पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे। ट्रैक्टर के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ पोस्टर चिपकाया गया था और किसानों के समर्थन में बातें लिखी थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये किसानों की आवाज है। उन्होंने कहा कि आज किसानों की बात नहीं सुनी जा रही। सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने होंगे, ये काले कानून हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों को आतंकवादी कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई जा रही है। 200 किसान हर रोज जंतर-मंतर पर संसद करेंगे, जो कि संसद के मॉनसून सत्र तक जारी रहेगी। पिछले करीब एक साल से किसानों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली के टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है। किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हो, लेकिन सरकार का कहना है कि कानून वापस नहीं होंगे।

पेगासस मु्द्दे पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

संसद का मॉनसून सत्र विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते बुरी तरह बाधित हा रहा है। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जब संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

दरअसल, विपक्ष पेगागस, किसान आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हमलावर है। राज्यसभा में सभापति ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद शांतनु सेन को मौजूद सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक यह मौत का वारंट वापस नहीं तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी दिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।