राजस्थान का अवैध हथियार सप्लायर खन्ना पुलिस ने दबोचा

Fazilka News
सांकेतिक फोटो

लुधियाना के युवकों को दी थी डिलीवरी, फॉर्च्यूनर गाड़ी में पुलिस ने काबू किए

लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर गहल) खन्ना पुलिस  ने अवैध हथियार की सप्लाई के आरोप (Khanna) में राजस्थान के एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व 25 मार्च को नाकाबंदी दौरान दो युवकों को फॉर्च्यूनर गाड़ी में गिरफ्तार किया था। दोनों युवकों से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले दीपक कुमार दीपू से असला लेकर आए थे। पुलिस को गुप्त सूचना थी कि आरोपी अवैध असला लेकर खन्ना से लुधियाना जा रहे है।

यह भी पढ़ें:– Akhilesh Yadav: अखिलेश से मिलने साइकिल से हुआ रवाना

जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की और तलाशी दौरान युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह खुराना निवासी शिवपुरी चौक और वरुण सूरी निवासी न्यू करतार नगर के रुप में हुई है।

एक आरोपी पर शराब तस्करी का केस, दूसरे का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं वरुण सुरी पर थाना सदर फगवाड़ा में शराब तस्करी का भी मामला दर्ज है। (Ludhiana) अमनदीप का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं आज राजस्थान के गंगानगर निवासी हथियारों के मुख्य तस्कर दीपक कुमार उर्फ दीपू को पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों आरोपियों से पुलिस को कुल 3 पिस्टल 32 बोर, 44 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम, एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। आरोपी दीपू को अदालत में पेश पुलिस रिमांड हासिल करेंगी ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किन-किन लोगों को हथियार सप्लाई किए है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों को काबू करने में टीम में थानेदार जगजीवन राम इंचार्ज ऐंटी नॉकोर्टिक सैल भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।