महाराष्ट्र में भाजपा, महाविकास अघाड़ी ने जीती राज्यसभा की तीन-तीन सीटें

Maharashtra Rajya Sabha Election

मुंबई। महाराष्ट्र में 9 से 10 घंटे के लंबे इंतजार के बाद शनिवार तड़के राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें महाविकास अघाड़ी के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन-तीन उम्मीदवार विजयी हुए। भाजपा ने राज्य में धनंजय महादिक के रूप में छठा उम्मीदवार उतारा था, जो जितने में कामयाब रहे। उनकी ( महादिक) जीत ने महाविकास गठबंधन विशेषकर शिवसेना को तगड़ा झटका दिया है। चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के तीसरे उम्मीदवार महादिक को महाविकास अघाड़ी के कुछ सदसस्यों ने वोट दिया, जिसके कारण वे शिवसेना उम्मीदवार को मात देने में कामयाब रहे।

उल्लेखनीय है कि राज्य में भाजपा के 106 विधायक हैं और उसे सात निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। राज्य में भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल को 48 और अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिले। अब भाजपा के पास 17 वोट शेष रह गए और महादिक की जीत के लिए 27 मतों की दरकार थी। उन्होंने महादिक ने 41 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि शिवसेना के संजय पवार ने 33 मत हासिल किया और वे चुनाव हार गए। महाराष्ट्र में पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48-48 वोट मिले। वहीं इमरान प्रतापगढ़ी को 44, प्रफुल्ल पटेल को 43, संजय राउत और श धनंजय महादिक को 41-41 मत मिले, जबकि शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार को 33 वोट मिले।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।