पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक श्री जलालआना साहिब में गूंजा राम-नाम

the name of Ram resonated in the block Sri Jalalana Sahib sachkahoon

ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा को लेकर साध-संगत में दिखा भारी उत्साह

  • पावन रूहानी पत्र में पूज्य गुरु जी द्वारा किए आह्वान पर मास्क वितरण और सेनेटाइजेशन के लिए आमजन को जागरूक करने का लिया संकल्प

  • साध-संगत ने कोरोना संबंधी नियमोें का किया पूर्णत: पालन

कालांवाली। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में पवित्र अवतार स्थली श्री जलालआना साहिब में स्थित मौजमस्तपुरा धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। नामचर्चा में ब्लॉक श्री जलालआना साहिब, ब्लॉक कल्याण नगर सरसा और ब्लॉक दारेवाला की साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा को लेकर दरबार मौज मस्तपुरा धाम को रंग-बिरंगी लड्डियों, गुब्बारों, झंडों आदि से बेहद आर्कषक व सुंदर ढंग से सजाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ओमप्रकाश इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ के इलाही नारे और विनती के शब्द के साथ की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने खुशी प्रथाएं भजन गाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान साध-संगत ने थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना संबंधी सभी नियमों का पूर्णत: पालन किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश इन्सां ने साध-संगत को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी देते हुए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से भेजी गई 7वीं रूहानी चिठ्ठी को साध-संगत में पढ़कर सुनाया। इस दौरान उन्होंने गुरू जी द्वारा भेजी चिठ्ठी के माध्यम से मानवता भलाई के कार्यों में 136वें और 137वें मानवता भलाई के रूप में कोरोना नियमों की पालना कर वैक्सीन लगवाने व कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति दूसरों को भी जागरूक करने और जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने संकल्प भी करवाया।

इस दौरान पूजनीय साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज से नामदान लेने वाले प्रेमी बूटा सिंह मुनि ने साईं शाह मस्ताना जी महाराज द्वारा पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के गद्दी रस्म को लेकर किए गए वचनों को साध-संगत के समक्ष सुनाए। इस अवसर पर सरंपच प्रतिनिधि पाली सिंह, जगदीश इन्सां जग्गी, जग्ग सिंह, मक्खन सिंह, सुरजीत सिंह, नछत्तर सिंह, इकबाल ओढ़ां, सुखराज सिंह, राजविन्द्र इन्सां देसूमलकाना सहित कई अनेक साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।