नगर पालिका खरखौदा के चुनावों के दृष्टिगत वार्डबंदी के लिए दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Kharkhoda News
नगर पालिका खरखौदा के चुनावों के दृष्टिगत वार्डबंदी के लिए दिए जरूरी दिशा-निर्देश

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के अंतर्गत हरियाणा (Haryana) की कुछ नगर पालिकाओं के लंबित चुनावों के दृष्टिगत वार्डबंदी का कार्य पूर्ण करवाने के उद्देश्य से विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर कर रहे थे। उन्होंने वार्डबंदी का कार्य उचित प्रकार से और समयबद्घता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, जिस पर नगर निगम आयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने भरोसा दिया कि सभी दिशा-निर्देशों की समयबद्घता के साथ पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। Kharkhoda News

विडियो कान्फ्रेंस के उपरांत निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से खरखौदा नगर पालिका की वार्डबंदी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब 28 नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव करवाये जाने हैं, जिनमें सोनीपत जिले की खरखौदा नगर पालिका भी शामिल है। नपा चुनावों के दृष्टिïगत हमें 17 जुलाई तक एडॉक कमेटी की बैठक, 20 जुलाई तक प्रस्ताव प्रेषित करना तथा 26 जुलाई तक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन और 7 अगस्त तक आपत्तियां प्रेषित करने का समय दिया गया है। इस निर्धारित समयावद्घि का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए सभी कार्य समय पर पूरे करवाने हैं, ताकि समय पर नपा खरखौदा के चुनाव करवाये जा सकें। Kharkhoda News

नगर निगम आयुक्त ने कहा कि खरखौदा नपा की वार्डबंदी सुचारू रूप से की जा रही है। वार्डबंदी का कार्य अंतिम चरण में है। खरखौदा नपा में 16 वार्ड आते हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी के अलावा अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डबंदी का कार्य पूर्ण ईमानदारी व सजगता के साथ करें। साथ ही मतदाता सूची को भी अपडेट करें। इस कार्य में बीएलओ की मदद ली जाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र तथा मतदाता सूची के संदर्भ में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी तथा नगराधीश एवं खरखौदा की एसडीएम डा. अनमोल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– High Cholesterol: खून में जमा कोलेस्ट्रॉल तेजी से होगा कम, अगर खाली पेट ये चीजें खाई जाएं हरदम