भारत ने कश्मीर पर ओआईसी की टिप्पणी खारिज की

arindam bagchi

नई दिल्ली। भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया तथा नसीहत दी कि उसे भारत के अविभाज्य अंग के बारे में कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां मीडिया के सवाल पर कहा, ‘हम ओआईसी के महासचिवालय द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बारे में किये गये एक और अस्वीकार्य उल्लेख को सिरे से खारिज करते हैं।

ओआईसी को जम्मू-कश्मीर के बारे में कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है जो भारत का अविभाज्य अंग है। बागची ने कहा कि हम ये दोहराते हैं कि ओआईसी महासचिवालय को अपने मंच का कुछ निहित स्वार्थों द्वारा भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के लिए दुरुपयोग करने देने से बचना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।