एचटेट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर

HTET
HTET Exam: एचटेट परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट

3 व 4 दिसंबर को होने वाली एचटेट परीक्षा में 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

  • बोर्ड चेयरमैन ने कहा : सरकार के वायदे अनुसार गृह जिलों में ही ली जा रही है एचटेट परीक्षा
  • परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा जरूरी : बोर्ड चेयरमैन

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए जरूरी अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 व 4 दिसंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में तीन लाख 5 हजार 717 अभ्यार्थी प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे। यह जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– हनुमानगढ़: वार्ता बेनतीजा, भूख हड़ताल पर डटे रहे नौ किसान

सभी परीक्षार्थियों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट एचटेट परीक्षा के लिए अलॉट किए गए है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन से डाऊनलोड कर सकते हैं। इन परीक्षाओं में कुल तीन लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा 3 दिसंबर को सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक होगी। टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा 4 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में 10 बजे से 12बजकर 30 मिनट तक होगी तथा पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी।

प्रदेश के 504 परीक्षा केंद्रों पर 172 उड़नदस्तों की निगरानी में होगी परीक्षा

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट परीक्षा के पारदर्शी आयोजन को लेकर 142 प्रभावशाली उड?दस्तों का गठन किया गया है तथा परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा 144 लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर हाईटैक तरीके से मॉनिट्रिंग के लिए 44 एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता या पेपर लीक जैसी घटनाओं की जानकारी के लिए व्हाटसअप नंबर 8816840349 पर सूचना दी जा सकती है। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि एचटेट परीक्षाओं का परिणाम परीक्षा के 25 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा।

पिछले वर्षो की तुलना में लगभग एक लाख के करीबन अभ्यार्थी अबकी बार ज्यादा एचटेट परीक्षाओं में बैठ रहे है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में कलर फोटो कॉपी एटेस्ट करवाकर लाएं तथा ब्लैक कलर कर बॉल पेंन गोलधारे भरने के लिए साथ लेकर आएं। गौरतलब है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा रहती है। इसके लिए बोर्ड ने अबकी बार विशेष प्रबंध करते हुए परीक्षा से जुडी हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरों के बीच करवाए जाने को सुनिचित किया है तथा परीक्षार्थियों को भी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के निर्देश दिए है, ताकि सही प्रकार से परीक्षार्थियों की जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।