ऋण आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश

Hanumangarh News
ऋण आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश

आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आरसेटी सलाहकार समिति (RSETI Advisory Committee) की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आरसेटी निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने बताया कि इन तीन महीनों में संस्थान ने 13 प्रशिक्षण शिविर लगाए। इसमें 408 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें से 154 प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि आरसेटी हनुमानगढ़ को वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रबंधन व प्रोमेंस के लिए डबल ए ग्रेडिंग से सम्मानित किया जा चुका है। आरसेटी निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों की काफी लम्बे समय से ऋण के लिए लंबित पड़ी फाइलों का निपटारा करने की बात कही। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द ऋण आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश दिए। Hanumangarh News

एडीएम कपिल यादव ने आरसेटी निदेशक को आरसेटी में कार ड्राइविंग, एसी रिपेयरिंग, घरेलू विद्युत फिटिंग, पेपर कवर सहित अन्य प्रशिक्षण चलाने के निर्देश दिए। बैठक में आरएमजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कस्वां, जिला अग्रणी बैंक एसबीआई के मुख्य प्रबंधक राजकुमार, नाबार्ड डीडीएम दयानंद काकोडिय़ा, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक वैभव अरोड़ा, एसबीआई सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक हरीश मित्तल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हाथ में था पिस्टल!