आदेश यूनिवर्सिटी, बठिंडा ने करवाई अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस

Bathinda News
आदेश यूनिवर्सिटी, बठिंडा ने करवाई अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आदेश यूनिवर्सिटी (Adesh University) बठिंडा ने 30-31 अगस्त, 2023 को ‘बेसिक नियोनेटल केयर एंड रिससिटैशन-पहला गोल्डन मिनट केयर’ अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस और ‘पीडीऐट्रिक ईमर्जन्सी-अस्पताल में भर्ती बच्चे में चुनौतियों का सामना करना’ पर प्री कांफ्रेंस वर्कशॉप का आयोजन किया। Bathinda News

सम्मेलन का उद्घाटन हमारे मुख्यातिथि माननीय उप-कुलपति कर्नल जगदेव सिंह, गेस्ट ऑफ आॅनर डॉ. आर.जी. सैनी रजिस्ट्रार, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट-डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. प्रमोद गोयल (कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन) ने किया। मुख्य भाषण डिप्टी मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट-डॉ. हरीजोत सिंह भट्ठल ने दिया। स्वगातिए भाषण डॉ. किरणदीप कौर ने दिया तथा कार्यक्रमानुसार विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। Bathinda News

प्री कांफ्रेंस वर्कशॉप के दिन, दो स्टेशन स्थापित किए गए, एक डॉ. किरणदीप कौर, एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और दूसरा स्टेशन श्रीमती वंदना (एन.आर.पी. ट्रेनर) एसोसिएट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फरीदकोट द्वारा संचालित किया गया। प्रतिनिधियों को नियोनेटल रिससिटैशन कार्यक्रम पर सेशन और एन.आर.पी. पर प्रशिक्षित किया गया। 90% फीडबैक रेटिंग के साथ प्रतिनिधियों द्वारा कांफ्रेंस की सराहना की गई। कांफ्रेंस में नवजात देखभाल और बाल चिकित्सा ईमर्जन्सी के क्षेत्र में प्रसिद्ध विशेषज्ञों के द्वारा लेक्चर दिए गए जिनमें सुसन मैथ्यू, डॉ. रकेंद्रा सिंह, डॉ. हरिजोत सिंह भट्टल, डॉ. रजनीश सिधू, डॉ. कोमल अग्रवाल, डॉ. जसनिंदर सिंह, वंदना और ज्योति ब्रिवाल (आॅस्ट्रेलिया) शामिल थे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– कैराना में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं