तालिबान प्रतिनिधियों के साथ बैठक दो दिन टली

Afghan Government

अमेरिका और तालिबान के बीच यह चौथे दौर की बैठक होगी | Taliban

वाशिंगटन (एजेंसी)। अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के प्रयासों के तहत अमेरिका और तालिबन के प्रतिनिधियों की बुधवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक टल गयी है। दोनों पक्षों ने बैठक को टाले जाने पर अपनी सहमति जताई है। सत्रह वर्ष पुराने अफगान संघर्ष की समाप्ति और शांति प्रक्रिया के मद्देनजर अमेरिका और तालिबान के बीच यह चौथे दौर की बैठक होगी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बैठक में अफगानी अधिकारियों को शामिल होने की अनुमति दिये जाने से तालिबान की ओर से असहमति जताये जाने के बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।