Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में निवेश करें 3 लाख और पाएं 20,000 रुपये 5 सालों तक इनकम, जानें कैसे

Post Office Scheme
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में निवेश करें 3 लाख और पाएं 20,000 रुपये 5 सालों तक इनकम, जानें कैसे

Post Office Scheme: आप अगर कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, वो भी बिना किसी डर के और चाहते हैं कि हर महीने गारंटी के साथ आपकी इनकम हो तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में बेझिझक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का बेनिफिट यह है कि आप एक साथ पैसा जमा करके हर महीने गारंटेड इनकम प्राप्त कर सकते हंै। इस स्कीम में क्या है कि आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। बता दें कि एमआईएस खाते में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है। इसकी मैच्योरिटी 5 साल में होती है। यानि कि 5 साल के बाद से आपको गारंटेड हर महीने इनकम होती है। कम से कम 1,000 रुपये से ये अकाउंट पोस्ट आॅफिस में ओपन किया जा सकता है और इस स्कीम को किसी भी शाखा में ओपन किया जा सकता है।

Eye Care: चश्मे से पाना है छुटकारा तो हर रोज करे ये 7 घरेलू उपाय, हफ्ते बाद ही मिल जाएगा रिजल्ट

यह है स्कीम | Post Office Scheme

एमआईएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई शख्स एक साथ 3 लाख रुपये जमा कर सिंगल खाता ओपन करता हैतो मैच्योरिटी के बाद से आने वाले 5 सालों तक करीब 20 हजार रुपये मिलेंगे। हर महीने आपको 1,650 रुपये के हिसाब से 5 साल में 99 हजार रुपये कुल ब्याज मिलेगा। पोस्ट आॅफिस की एमआईएस पर अभी भी 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है।

Post Office Scheme
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में निवेश करें 3 लाख और पाएं 20,000 रुपये 5 सालों तक इनकम, जानें कैसे

पोस्ट आॅफिस की इस स्कीम के मुताबिक पोस्ट आॅफिस हर महीने की इनकम स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश कर खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट ओपन करा सकते हैं। सिंगल खाते में कम से कम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 9 लाख रुपये तक का निवेश करा सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज आपको हर महीने मिलता है। इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।

Protein Powder Side Effects: जिम सप्लीमेंट सेवन का अत्याधिक प्रयोग खतरनाक

आप इस स्कीम के बारे में जानकारी पोस्ट आॅफिस की वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं। साइट के अनुसार, मंथली इनकम सेविंग स्कीम में 5 सालों के लिए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में जमा तारीख के 1 साल के बाद आप पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के अनुसार, अगर 1 साल से 3 साल में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। अगर खाते के खुलने के 3 साल के बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपको जमा रकम का 1 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा।

Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत

पोस्ट आॅफिस मंथली इनकम स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है और आपको 1 पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे। वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार के द्वारा आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल जरूरी होंगे। ये सभी दस्तावेज आपको पोस्ट आॅफिस जाकर फॉर्म के साथ अटेच कराने होंगे। इस फॉर्म में नॉमिनी का नाम भी देना अनिवार्य होगा। खाता खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं केवल 1 हजार रुपये की जरुरत होती है जो कि आप कैश या फिर चेक के माध्यम से दे सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट आॅफिस में विजिट कर सकते हैं।

Glowing Skin Tips: करेले के बीजों का ऐसा चमत्कार, त्वचा चमकाए और लाए निखार!