आईपीएल क्रिकेटर को मारा घूंसा, बाल-बाल बची आँख

नई दिल्ली। दिल्ली में एक राष्टÑीय और आईपीएल क्रिकेटर के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। अधिकारी ने क्रिकेटर के चेहरे पर ऐसा मुक्का मारा कि आँख फूटने से बाल-बाल बच गई। यह दावा खुद क्रिकेटर विकास टोकस ने किया है। इसको लेकर क्रिकेटर ने पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उन्होंने ये शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज के विरुद्ध दी है। शिकायत में विकास ने कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उससे बदतमीजी और मारपीट की, इस दौरान उसकी आँख के नीचे गंभीर चोट आई है। अधिकारी के मुक्का मारने की वजह से उसकी आँख की रोशनी जाने से बाल-बाल बच गई।

विकास ने पुलिस हेडक्वार्टर को शिकायती मेल किया, जिसमें कहा, ‘यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूँ, जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हुआ है। मैं एक नेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेटर हूँ। उस विशेष दिन मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है। उस दिन एक अधिकारी ने मुझे मुक्का भी मारा था, जिसमें किस्मत से मेरी आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई।’

आईपीएल प्लेयर ने शिकायती मेल के साथ पुलिस को अपना फोटो भी सेंड किया। विकास ने मेल में कहा, ‘मैं निवेदन करता हूँ कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें, क्योंकि इस घटना के बाद से मैं काफी तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूँ।’ तेज गेंदबाज विकास टोकस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। वह नॉर्थ जोन और रेलवे के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। विकास टोकस को 2016 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।