बम वाला ईरानी यात्री विमान दिल्ली के आसमान में 45 मिनट तक मंडराता रहा, सुखोई ने टाला खतरा

Aircraft Fuel Prices Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ईरान की राजधानी तेहरान से चीन जा रहे एक यात्री विमान में भारतीय वायु सीमा से गुजरने के दौरान बम होने की सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इसका पीछा किया और इसके भारतीय वायु सीमा से निकलने तक इस पर कड़ी नजर रखी गयी। यात्री विमान में बम रखा होने की सूचना मिलने पर ईरानी एयरलाइन ने दिल्ली स्थित वायु नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से दिल्ली में आपात स्थिति में उतरने की अनुमति मांगी। दिल्ली एटीसी ने विमान की लैंडिंग की तैयारी तो की लेकिन विमान को उतरने की अनमति नहीं दी। वायु सेना के सूत्रों ने बताया कि विमान में बम रखा होने की सूचना मिलते ही सुखोई लड़ाकू विमानों को इसे घेरने के लिए उडाया गया। सुखोई विमानों ने सुरक्षित दूरी से इस विमान का पीछा किया।

क्या है मामला

ईरानी यात्री विमान को जयपुर या दिल्ली में उतरने की सलाह दी गयी हालाकि इसी बीच ईरान की एयरलाइन ने विमान में बम होने की सूचना को वापस ले लिया । इसके बाद पायलट ने कहा कि वह विमान को उसके चीन में स्थित गंतव्य ले जा रहा है। वायु सेना का कहना है कि उसने स्थिति को देखते हुए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों के आधार पर नागरिक विमानन मंत्रालय के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाये। वायु सेना ने कहा कि ईरान का यात्री विमान जितनी देर भारतीय सीमा में रहा उस पर वायु सेना के राडार तथा विमानों की कड़ी नजर थी। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर में हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर को वायु सेना के बेड़े में शामिल करने के समारोह में हिस्सा ले रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।