संसद में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का मुद्दा उठाएंगे : अधीर रंजन

congress

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा, 20 बैठकें होंगी (congress)

नई दिल्ली| अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि उनकी (congress) पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी नेताओं से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का मुद्दा उठाएगी। साथ ही जम्मू-कश्मीर के हालात पर सरकार की प्रतिक्रिया की भी मांग करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा।कांग्रेस नेता ने कहा कि हाल ही में गांधी परिवार समेत कई पार्टी नेताओं से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। मोदी सरकार ने यह राजनीतिक प्रतिशोध में किया। केंद्र सरकार ने उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया था।

हाल में सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी

सरकार का कहना था कि सुरक्षा एजेंसियों से विचार-विमर्श और खतरों की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया। चौधरी ने कहा कि पार्टी आम जनता से जुड़े बेरोजगारी और आर्थिक सकंट जैसे मुद्दे पर भी चर्चा करेगी। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे को भी उठाया जाएगा।

सभी दलों से  ओम बिड़ला ने  सहयोग की अपील की

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
  • उन्होंने सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की थी।
  • बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।
  • बिड़ला ने कहा- सदन लोगों के लिए जवाबदेह है।
  • मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल जनहित के मुद्दों को उठाएंगे।
  • सभी दलों ने आश्वासन दिया है कि जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सत्र सुचारू रूप से चलेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।