नौकरी डॉट कॉम पर आवेदन अपलोड करना पड़ा भारी

naukri sachkahoon

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कैथल जिले में एक बीमा एजेंट को नौकरी डॉट कॉम पर आवेदन अपलोड करना भारी पड़ गया और ठगों ने न सिर्फ उसका फर्जी ऑनलाइन इंटरव्यू करवाकर ढाई हजार रुपये लूट लिये बल्कि धमकाया भी कि चूंकि उसके बैंक खाते की जानकारी उनके पास है तो वह उसे कंगाल बना देंगे। कैथल पुलिस ने आज यहां बताया कि इस प्रकरण में साइबर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के अनुसार पूंडरी निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक बीमा कंपनी में एजेंट हैं और उन्होंने बेहतर करियर के लिए नौकरी डॉट कॉम पर आवेदन अपलोड किया था। कुछ दिनों बाद ही उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया कि उनका आवेदन मंजूर हो गया है और।

क्या है मामला

करनाल के एक बैंक के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा। उसी के आधार पर मेन इंटरव्यू देना है। बाद में इंटरव्यू सफल होने की पुष्टि के लिए ई-मेल भेजी और उनसे 2500 रुपए लिए गए, जो उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया। आरोपियों ने दोबारा 7500 रुपए मांगे तो दीपक को शक हुआ तथा उन्होंने और रुपए देने से मना कर दिया। आरोपियों ने तब उन्हें धमकी दी कि बैंक एकाउंट की जानकारी उनके पास है और वह उसे कंगाल और अपराधी बना देंगे।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस के शक की सुई बिहार निवासी शशि सावंत व उत्तर प्रदेश के अमित कुमार, पारसनाथ तिवाहरी और अंजली पर गई और चूंकि वह धोखाधड़ी के एक और मामले में हिसार जेल में बंद थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर उन्हें हिरासत में लिया गया। अंजली को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि अन्य तीन को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत के हवाले किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।