कुछ दिनों की बात फिर हंसने-खेलने के दिन आएंगे : विज

Anill-VIJ

ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

  • सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड के वार्ड तैयार

सच कहूँ/अनिल कक्कड़,चंडीगढ़। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश वासियों का हौंसला बढ़ाते हुए मंगलवार को कहा कि कुछ दिनों की ही बात है, फिर से हंसने-खेलने के दिन लौट आएँगे। वहीं प्रदेश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केसों के मद्देनजर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है और कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड के वार्ड तैयार किए गए हैं। विज ने ब्लैक फंगस के केस को मेडिकल कॉलेज में रहकर हेंडल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 115 केस ब्लैक फंगस के केस आए हैं।

लॉकडाउन में सहयोग करने के लिए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया व्यापारियों का धन्यवाद किया और कहा कि मैं उनकी पीड़ा समझ सकता हूँ, महामारी में लड़ने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

लॉकडाउन बढ़ाने की अफवाह फैलाने वाले दो गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस द्वारा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम से प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने बारे फर्जी ट्वीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टूंडला मंडी, अंबाला निवासी प्रहलाद और सुंदरनगर, यमुनानगर के रोहित नागपाल के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी ट्वीट में दावा किया गया था कि हरियाणा में लाकॅडाउन अवधि 20 मई तक बढ़ा दी गई है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।