Jalandhar By Election Voting : जालंधर लोस. सीट उपचुनाव के लिये मतदान शुरू, जालंधर लोकसभा क्षेत्र तय करेगा पंजाब का राजनीतिक भविष्य

Jalandhar-By-Election-Voting
जालंधर लोस. सीट उपचुनाव के लिये मतदान Jalandhar By Election Voting

जालंधर। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिये आज हो रहे उपचुनाव (Jalandhar By Election Voting) के लिये मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है जिसमें 16 लाख से अधिक मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों समेत 19 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

उपचुनाव की मतगणना 13 मई को होगी | Jalandhar By Election Voting

मतदान सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक चलेगा जिसके लिये 1972 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इस लोकसभा सीट के नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता संख्या 1621800 है जिसमें 844904 पुरुष, 776855 महिला तथा 41 थर्ड जेंडर शामिल हैं। मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 8000 पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल और अधिकारी तैनात किये गये हैं। उपचुनाव की मतगणना 13 मई को होगी।

आम आदमी पार्टी  ने पूर्व विधायक रिंकू को मैदान में उतारा Jalandhar By Election Voting

राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) ने पूर्व विधायक रिंकू को मैदान में उतारा है जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में शामिल हुये थे। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल पर दांव खेला है। अटवाल शिरोमणि अकाली दल(शिअद) छोड़ कर पार्टी में आये हैं। कांग्रेस ने दिवंगत सांसद संतोख चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर को टिकट दिया है। शिअद ने अपने दो बार के विधायक और पेशे से डॉक्टर सुखविंदर कुमार सुक्खी को उम्मीदवार बनाया है। शिअद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का भी समर्थन हासिल है। चुनावी मुकाबला मुख्यत: चकोणीय है। यह सीट संतोख चौधरी के निधन के कारण रिक्त हुई है।

31 क्विक रेस्पांस टीमें ड्यूटी पर | Jalandhar By Election Voting

जालंधर पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चाहल के अनुसार मतदान के दौरान कानून व्यवस्था हर कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 112 पैट्रोलिंग टीमों में 336 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में 23 विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई है, जबकि 30 उड़न दस्ते और सटैटिक सर्विलैंस दल के अलावा 31 क्विक रेस्पांस टीमें ड्यूटी पर हैं।

जिला उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने बताया कि कुल मतदाताओं में फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में 104181 पुरुष और 95831 महिला, नकोदर में 99,299 पुरुष और 91,765 महिला, शाहकोट में 93,780 पुरुष और 88,245 महिला, करतारपुर में 94,058 पुरुष और 85,643 महिला, जालंधर पश्चिम में 86,767 पुरुष और 79,198 महिला, जालंधर सैंट्रल में 87,211 पुरुष और 81,021 महिला, जालंधर नार्थ में 96487 पुरुष और 86872 महिला, जालंधर कैंट में 97161 पुरुष और 89282 महिला आदमपुर चुनाव क्षेत्र में 85960 पुरुष और 78998 महिला मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव बूथ मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे के बाहर स्थापित किये गये हैं जहां केवल एक टेबल, दो कुर्सियां, पार्टी का झंडा और बैनर, पार्टी का चिन्ह या फोटो रखा जा सकेगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई प्रचार नहीं किया जा सकता है और इस क्षेत्र में मोबाइल फोन आदि भी प्रतिबंधित है। इसी तरह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बल्क एसएमएस भेजने पर रोक रहेगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों, राजनीतिक एजेंटों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए केवल तीन वाहनों की अनुमति दी है जिनमें प्रत्येक वाहन में चालक सहित पांच से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं। वाहनों के लिए जारी परमिट को इनके शीशे पर लगाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:– सैकिंडों में सन्नाटे के साए में शहर, 50 लाख जिंदगियां हुई तबाह