जॉय-ई बाइक ने अजमेर में खोला नया शोरूम

Ajmer News

अजमेर (सच कहूं न्यूज)। ब्राण्ड जॉय-ई बाइक के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अजमेर में एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम के साथ अपनी राष्ट्रव्यापी मौजूदगी का विस्तार किया है। आकांक्षा टेंट उद्योग के बैनर तले संचालित यह शोरूम देश भर में, देश भर में कंपनी की विस्तार योजनाओं का हिस्सा है। यह शोरूम शोरूम डिस्ट्रीब्यूटरों एवं डीलरों के लिए आपूर्ति श्रृंखला के प्रभावी प्रबन्धन को सुनिश्चित करेगा, जिससे देश के सभी हिस्सों में उपभोक्ताओं के लिए वाहन खरीदना और भी आसान हो जाएगा।

यह नया डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम आकांक्षा टेंट उद्योग, नया बड़ा, पुलिस लाईन, अजमेर, राजस्थान में स्थित है। 1000 वर्गफीट में फैला यह शोरूम सभी सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं के साथ राज्य में ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा। शोरूम में कंपनी के लो एवं हाई स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तथा नई पेशकश- पॉली डाइसायक्लोपेंटाडाईन मटीरियल से बना हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर MIHOS भी शामिल होगा, जो राइडरों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए यहां पेश किए जाएंगे। Ajmer News

यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘राजस्थान में अपना दूसरा जॉय ई-बाईक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। राजस्थान के अलावा कंपनी ने छह अन्य राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में भी अपने डिस्ट्रीब्यूटर शोरूमों का उद्घाटन किया है। Ajmer News

यह भी पढ़ें:–राजस्थान में जंगलराज और अराजकता चरम पर : अरूण चतुर्वेदी