कबड्डी प्रतियोगिता : बहु अकबरपुर की टीम रही विजेता

मिट्टी से जुड़ा हुआ क्षमता, साहस एवं संयम का खेल है कबड्डी : मास्टर सतबीर रतेरा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा व भिवानी की मिट्टी बेहतरीन खिलाड़ियों को पैदा करने के लिए जानी जाती है, जिसका उदाहरण पूरे विश्व ने एक बार फिर से राष्ट्रमंडल खेलों में देखा है। यह बात परिवर्तन मंच के चेयरमैन मास्टर सतबीर रतेरा ने शनिवार देर शाम बवानीखेड़ा में गोगा नवमी पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कही। कबड्डी प्रतियोगिता में बहु अकबरपुर की टीम ने कन्हेड़ी की टीम को हराकर बहुअकबरपुर ने अपने नाम जीत दर्ज की। इस दौरान मास्टर सतबीर रतेरा ने पहले स्थान पर आई टीम को 71 हजार तथा दूसरे स्थान पर 51 हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि कबड्डी खेल मिट्टी से जुड़ा हुआ क्षमता, साहय एवं संयम का खेल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।