Pakistan: खालिस्तान आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ को दिन दहाड़े गोलियों से भूना

Khalistan-Paramjit-Singh-Panjwad
खालिस्तान आतंकी परमजीत सिंह पंजवड की फाइल फोटो

चंडीगढ़। पाकिस्तान से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने (Khalistan Paramjit Singh Panjwad ) निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की शनिवार को लाहौर में दिन दहाड़े गोलियों मार कर हत्या कर दी है। आपको बता दें कि वह 1990 से ही पाक में शरण लेकर बैठा था। बताया जाता है कि वह मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है।

यह भी पढ़ें:– फरीदकोट में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर को लगी गोली, हालत गंभीर

क्या है मामला

90 के दशक से ही पंजवड़ पाकिस्तान में शरण लिए हुए था. वह पाकिस्तान में मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। परमजीत सिंह पंजवड़ ने 30 जून 1999 में चंडीगढ़ में पासपोर्ट कार्यालय के पास बम ब्लास्ट किया था। इस धमाके में 4 लोग जख्मी हुए थे, कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था।