खेती में नयी सोच-नयी तकनीक को 19 से किसान कृषि मेला

Jaipur News
खेती में नयी सोच-नयी तकनीक को 19 से किसान कृषि मेला

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। किसान कृषि मेला जयपुर (Farmers Agricultural Fair Jaipur) का आयोजन 19 से 21 अक्टूबर को आधुनिक प्रदर्शनी केंद्र जेईसीसी-जयपुर (JECC-Jaipur) अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा, जयपुर में किया जा रहा है। श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के विशेषज्ञ राजस्थान के किसानों की समस्याओं और खेती में समाधान पाने के लिए किसान गोष्टी का संचालन कर रहे हैं। यह गोष्टी तीनों दिन अलग विषयों पर होगी। श्रीकर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि किसान कृषि मेला जयपुर में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा कृषि मेला होगा। Jaipur News

इस मेले में राजस्थान से बीस हजार से ज्यादा किसानों के पधारने की की उम्मीद है। किसान कृषि मेला (Kisan Krishi Mela) जयपुर में उन्नत एवं उपयुक्त प्रौद्योगिकियों की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही कृषि उद्योग और प्राधिकारियों की भागीदारी भी इस किसान कृषि मेला में रहेगी। इस दौरान किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसका संचालन श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय,जोबनेर के विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा। किसान और उद्योग के बीच सार्थक संवाद में यह किसान मेला बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। Jaipur News

इस दौरान एक से एक संवाद के लिए ऍप भी लांच किया जायेगा। किसान ऍप से प्रदर्शनी से पहले और बाद में कृषि उत्पादकों से फ़ोन और व्हाट्सएप पर जुड़े रहने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुदेश कुमार, डायरेक्टर रारी डॉ. अर्जुन सिंह बालोदा, जनसूचना अधिकारी डॉ. योगेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– …यहां जिंदा इंसान की तरह संभालकर रखते हैं शव, नहीं करते अंतिम संस्कार!