कुंवर विजय प्रताप का इस्तीफा नामंजूर

Kuvar-Partab

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। हाईकोर्ट की ओर से कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम को रद्द करने और उसके प्रमुख कुंवर विजय प्रताप सिंह को नई एसआइटी में शामिल न करने के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुंवर विजय प्रताप सिंह के इस्तीफा को नामंजूर कर दिया। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आइपीएस सेवा से प्री-मेच्योर रिटायरमेंट मांगी थी।

सीएम ने कुंवर विजय प्रताव के आवेदन को रद कर दिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस समय आतंरिक और बाहरी सुरक्षा खतरे हैं। ऐसे हालात में उनके जैसे अफसरों की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को उनके अनुभव और दक्षता की जरूरत है, जिन्होंने पंजाब पुलिस में सेवाएं देते हुए कई अहम पदों पर काम किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।