लापरवाह लोगों के काटे चालान, वसूला जुर्माना

Rajasthan-Police

आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए किया पाबंद

रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस के बचाव हेतु पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाजपत बिश्नोई के नेतृत्व में पालिका टीम द्वारा आमजन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के संबंध में जागरुकता की गई। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु पालिका द्वारा मंगलवार को पालिका क्षेत्र में पुरानी धानमण्डी, तहबाजार, न्यू लाईट सिनेमा रोड, अम्बेडकर सर्किल, कालडा नर्सिंग होम में आमजन को जागरूक किया गया। इसके अलावा बस स्टेण्ड पर बसों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क पहनने हेतु पाबन्द कर चालान काटे गये।

 सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गये सामान को हटवाकर वसूला गया 4200 जुर्माना

उक्त स्थानों पर व गठित टीमों द्वारा लगभग 350 मास्क वितरण, 255 पम्फलेट वितरण किये गये तथा बिना मास्क घुमने वालों से जुर्माना कर 2200 रुपए चालान के वसूले। पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा पुरानी धानमण्डी व तहबाजारी में दूकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गये सामान को हटवाकर जुर्माना 4200 वसूला गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भविष्य में सड़क पर सामान नहीं रखने के लिए पाबन्द किया गया। मास्क पहनकर सामान विक्रय करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का आहवान किया गया।

पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा रैली का आयोजन कर आमजन में जागरुकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया गया। अधिकारियों ने समस्त नागरिकों से अपील की कि घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकले, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं। कोरोना महामारी बचाव हेतु सभी नागरिक वैक्सीन लगवाएं, वैक्सीन लगवाने से डरें नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।