सरसा में खुले मिले कई निजी स्कूल

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के गैर मान्यता प्राप्त व अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकी तलवार

लापरवाही। कोविड-19 के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के दिए गए हैं आदेश (Private Schools)

  • शिक्षाधिकारियों ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

  • जय भारत स्कूल से घर भेजे आठवीं के विद्यार्थी

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके बाद भी मंगलवार को कई निजी स्कूल खुले रहे। निजी स्कूल खोलने की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी व संबंधित खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई निरीक्षण के लिए शहर में जय भारत स्कूल में पहुंचे। जहां स्कूल में कुछ आठवीं कक्षा के विद्यार्थी मिले। जिन्हें वापस घर भेज दिया गया।

जबकि रानियां के डीएवी स्कूल में अधिकारियों के पहुंचने से पहले छुट्टी कर दी गई। इस पर स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 सुरक्षा मानकों के तहत 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने के मौखिक आदेशों के खिलाफ सोमवार को जिला के स्कूल संचालक बिफर गए थे। उन्होंने फेडरेशन आॅफ प्राइवेट स्कूल एसो. हरियाणा के तत्वावधान में प्रदर्शन किया। स्कूल संचालक व स्टाफ ने लघु सचिवालय में एकत्रित होकर धरना देकर स्कूल खोलने की चेतावनी दी।

डीईओ ने पांच स्कूलों का किया निरीक्षण

स्कूल खोलने की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह से ही निरीक्षण करना शुरू कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने एसएस जैन गर्ल्स स्कूल, डीएवी स्कूल, जय भारत हाई स्कूल, द सरसा स्कूल व सावन स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जय भारत स्कूल में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाकर पढ़ाई करवाई जा रही थी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को वापस भेज दिया गया। वहीं स्कूल संचालक को स्कूल न खोलने की चेतावनी दी। इसी के साथ रानियां के डीएवी स्कूल खोलने की जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना मिली। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी रानियां को निरीक्षण करने के दिए गये। स्कूल में उनके पहुंचने से पहले विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया। जिस पर स्कूल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डीपीसी ने आरोही स्कूल के हॉस्टल का किया निरीक्षण

जिला परियोजना अधिकारी बुटाराम ने नाथूसरी कलां स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने स्कूल के हॉस्टल की व्यवस्था को जांचा। उधर अन्य ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लॉक में जाकर प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सभी जगह पहली से आठवीं तक के प्राइवेट स्कूल बंद मिले।

मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे कृष्ण कुमार बेदी

शहर की अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा में हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण कुमार बेदी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, प्रदीप रातूसरिया, अमन चोपड़ा, तरुण गुलाटी, सुनील बामनिया थे। आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। कृष्ण कुमार बेदी जी ने विद्यालय की समस्याएं सुनी तथा उन्हें अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।