जयपुर में एमएसजी भंडारे पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

  • पूज्य गुरु जी के भजन पर झूमकर नाची साध-संगत
  • कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें

जयपुर। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म का पावन एमएसजी भंडारा (MSG Bhandara) आज राजस्थान की साध-संगत जयपुर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मना रही है। पावन भंडारे को लेकर प्रदेश की साध-संगत में भारी उत्साह है। सुबह 11 बजे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन एमएसजी भंडारे की पावन नारे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के रूप में बधाई के साथ शुरूआत हुई। कविराज भाइयों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया कि प्यारी साध-संगत जी आज का दिन सच्चे दाता रहबर का महारहमोकरम दिवस है और आप सबको सच्चे दाता के इस एमएसजी महारहमोकरम दिवस की और इस रहमोकरम महीने की बहुत-बहुत बधाई देते हैं, बहुत-बहुत आपको आशीर्वाद कहते हैं। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ‘प्यारा-प्यारा म्हारा गुरु जी, दोहनां जहां सू न्यारा है म्हारा गुरु जी’ भजन सुनाया, जिस पर साध-संगत झूमकर नाची। वहीं एमएसजी पावन भंडारे पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड, मानसरोवर 25 बीघे, विद्या नगर स्टेडियम 15 बीघे, सांगनेर पुलिया, शाह सतनाम जी रूह-ए-सुख आश्रम, स्टैच्यू सर्कल, सांगानेर स्टेडियम, भीलवा चौकी ढाणी सहित सभी पंडाल साध-संगत से खचाखच भरे हुए हैं।

छोटे पड़े पंडाल (MSG Bhandara)

पावन भंडारे में राजस्थान से भारी तादाद में साध-संगत पावन भंडारे में शिरकत करने पहुंची है और साध-संगत के आने का सिलसिला लगातार जारी है। साध-संगत के उत्साह के सामने सभी पंडाल छोटे पड़ गए हैं। जहां तक नजर दौड़ रही है साध-संगत ही नजर आ रही है। इसके अलावा सड़कों पर भंडारे में शिरकत करने पहुंच रही साध-संगत के वाहनों की कई-कई किलोमीटर लंबे कतारें लगी हुई हैं।

लोगों का नशा छुड़ाएंगे पूज्य गुरु जी

इस अवसर पर सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाएंगे। इस दौरान नशे इत्यादि बुराइयां छुड़वाने के लिए कैंप भी आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों और शहरों को पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई जा रही डेप्थ मुहिम के तहत नशा मुक्त करने के उद्देश्य से संकल्प दिलाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।