मुआवजे के लिए कृषि मंत्री को लिखा पत्र

agriculture minister SACHKAHOON

तोशाम (सच कहूँ न्यूज)। थिलोड़ के किसानों ने खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा देने के मामले में कृषि मंत्री (Agriculture Minister) जे.पी. दलाल को पत्र लिखा। थिलोड़ निवासी किसान ओमप्रकाश, राजकुमार, राजबीर नंबरदार, भूपेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि गाँव में कपास की फसल में 50 प्रतिशत नुकसान दिखाया गया था, लेकिन सरकार बिना बीमा करवाने वाले किसानों को सात हजार रुपये मुआवजा दे रही है और जिन किसानों ने बीमा करवा रखा था, उन किसानों के खाते में कंपनी तीन से साढ़े तीन हजार रूपए डाले गए हैं जबकि किसानों ने बीमा करवाते समय 1600 रूपए प्रति एकड़ जमा करवाए थे।

किसानों ने आरोप लगाया कि अन्य गांव के किसानों को ज्यादा मुआवजा मिला है, लेकिन थिलोड़ के किसानों को कम मुआवजा मिला है। किसानों ने कहा कि दूसरे गांवों के किसानो को 17 से 20 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है। किसानों ने कृषि मंत्री (Agriculture Minister) जेपी दलाल को पत्र लिख इस इस समस्या के समाधान की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।