मोबाइल पर गाने सुनना स्कूटी सवार को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान

challan sachkahoon

नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के यातायात पुलिस ने काटे चालान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। यातायात थाना पुलिस ने डबवाली रोड पर बृहस्पतिवार को यातायात नियमों की अवहेलना कर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे लोगों के चालान काटने के लिए स्पेशल अभियान चलाया। मोबाइल पर गाने सुनते आ रहे स्कूटी सवार को रोककर उसका चालान काटा गया और स्कूटी को इंपाउंड भी किया गया। गौरतलब है कि यह स्कूली पहले भी इंपाउंड की गई थी। दो-तीन दिन पूर्व चालान भुगतने के बाद स्कूटी लाई गई थी।

आज पुन: चालक स्कूटी चलाते पर मोबाइल पर गाने सुन रहा था और उसके पास कागजात भी नहीं थे। इस पर स्कूटी से करीब 15 हजार रुपए का चालान काटते हुए इंपाउंड कर लिया गया। पुलिस कर्मियों ने आ रहे वाहनों को रूकवाया और निमयों की अवहेलना कर रहे वाहन चालकों के चालान काटे। ट्रिपल राइडिंग, बिना हैल्मेट व गाडिय़ों में दो से ज्यादा सवारियां लेकर चल रहे चालकों को रोका गया। कागजात नहीं दिखाने वाले वाहन चालकों व बिना हैलमेट चल रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए। कुछ वाहनों को इंपाउंड भी किया गया।

यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि लगातार अभियान जारी है। जो भी लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरी कार्य पर ही बाजारों में आएं। अनावश्यक रूप से घूमने के लिए न निकलें। वाहनों पर आते समय नियमों की पालना करें। हैल्मेट व मास्क पहनकर रखें। जो लोग भी नियमों की अवहेलना करते पाए जाएंगे उनके चालान काटे जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।