15 जैड के बिजली घर में आग लगने से लाखों का नुकसान

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर-श्रीकरणपुर मार्ग पर चक 15 जैड में विद्युत निगम के 33/ 11 केवी बिजलीघर (जीएसएस) में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। इस जीएसएस में 33/ 11 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया। इस इलाके में अनेक घंटों तक बिजली गुल रही। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर जीएसएस में शुक्रवार सुबह करीब 7:15 बजे भीषण आग लग गई। जीएसएस से आग की बड़ी बड़ी लपटें निकलने लगीं।

एक व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने पर दमकल विभाग से दमकल कर्मी मनिंदरपाल, मंजूबाला, गुरलाल, रोहित सहारण और कृष्ण कुमार आदि कर्मचारी दो फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। आग क्योंकि ट्रांसफार्मर में लगी थी, जिसमें कि आॅयल भरा होता है, इसलिएर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को फोम स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा। लगभग 20 लीटर फोम केमिकल पानी में मिलाकर छिड़का गया,जिससे करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर लगभग पूरी तरह से जल चुका था। घटना का पता चलने पर विद्युत निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा तकनीकी कर्मी मौके पर पहुंचे।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि गुरुवार-शुक्रवार की रात को आए तेज अंधड़ तथा बारिश के कारण तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया,जिससे आग भडकी। बताया जा रहा है कि घटना के समय इस जीएसएस में कोई कर्मचारी नहीं था। ड्यूटी पर रहने वाला कर्मचारी इधर उधर गया हुआ था। आग लगने का पता चला तो वह तत्काल जीएसएस पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचने में दमकल वाहनों को सड़क निर्माण का कार्य चलने के कारण कुछ दिक्कत भी हुई। आग बुझाने के बाद निगम के अधिकारियों और तकनीकी कर्मियों ने जले हुए ट्रांसफार्मर को हटाने का काम शुरू कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।