Lumpy Skin : पशुपालकों की मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ा रही सरकार: गोदारा

Lumpy Skin

9 अक्तूबर की गौरक्षा पदयात्रा को सफल बनाने के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। गौसेवा आयोग को भंग करने, लंपी बीमारी को महामारी घोषित किए जाने तथा जिन गोपालकों को लंपी के कारण नुक्सान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरियाणा एवं विश्व गौअखंड ज्योति संदेश यात्रा द्वारा 9 अक्तूबर को सिवानी से भिवानी तक निकाली जाने वाली पदयात्रा को सफल बनाने लिए गौरक्षकों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए है तथा गांव-गांव जाकर किसानों व पशुपालकों को पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के संस्थापक सदस्य एवं विश्व गौअखंड ज्योति संदेश यात्रा के संचालक महेंद्र सिंह गोदारा ने शुक्रवार को गांव खरकडीं में किसानों व पशुपालकों से जनसंपर्क साधा तथा गौरक्षा पदयात्रा में शामिल का आह्वान किया।

पशुओं को लंपी रोग से बचाने के लिए पशुपालक खर्च कर रहे हजारों रुपए

गोदारा ने कहा कि लंपी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे पशुपालकों को हजारों रूपयों का नुक्सान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव खरकड़ी के पशुपालक युद्धवीर लंपी से ग्रस्त अपने गौवंश को बचाने के लिए 35 हजार रुपए खर्च कर चुके है, फिर भी वह गौवंश स्वस्थ नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार पशुपालकों की तरफ सहायता के हाथ नहीं बढ़ रही, जो कि दु:खद है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 9 अक्तूबर को पदयात्रा निकाल कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एव राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सरकार ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के रेट घटाए, जानें कीमत

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।