वोट के अधिकार के प्रति किया जागरूक

Kharkhoda News
वोट के अधिकार के प्रति किया जागरूक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित काना महाविद्यालय में प्राचार्य शालिनी तोमर (Shalini Tomar) के नेतृत्व में वोट के अधिकार के प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 18 वर्ष या इससे ऊपर की छात्रों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि 18 वर्ष की या अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए और जिस भी व्यक्ति का वोट नहीं बना है उन्हें अपना वोट बनवाना चाहिए ताकि एक मजबूत सरकार बनाने व मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपना योगदान दे सके।

क्योंकि किसी भी देश का लोकतंत्र तभी मजबूत हो सकता है। जब वहां के व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। क्योंकि एक मजबूत सरकार ही देश का संपूर्ण विकास कर सकती है । निर्वाचन साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी डॉक्टर पूनम यादव व डॉक्टर विजयदीप राठी की देखरेख में कैंप में छात्रों को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों विधियाँ से वोट बनवाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रदीप, सुपरवाइजर रितु गहलावत, बीएलओ प्रमोद कुमार, कविता, निर्मला आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी की टाउन शहर के प्रबुद्ध व्यापारियों के साथ बैठक