बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल ने ओवरआल ट्राफी पर किया कब्जा

Kharkhoda News
बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल ने ओवरआल ट्राफी पर किया कब्जा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड बाक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि लुधियाना, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा (Kharkhoda) के खिलाड़ियों ने लड़कों की अंडर 17 व अंडर 19 आयुवर्ग में चैम्पियन बनकर ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी जीती। अंडर 17 आयुवर्ग में कुनाल 60 किग्रा, हंसिका 60 ने स्वर्ण पदक, जतिन पहल व निधिश मलिक ने कांस्य पदक, अंडर 19 में जांशु ने 56 किग्रा में व रीद्धूमन ने 81 में स्वर्ण पदक व देव शर्मा 64 व जतिन 75 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

पिछले वर्ष भी सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड बाक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा ओवरऑल चैम्पियन बना था। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग पदक विजेता प्रशांत दहिया, खिलाड़ी हंसिका के पिता सुरेन्द्र, कुणाल के पिता पवन कुमार, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन लाकड़ा आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेश प्रताप स्कूल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल सीबीएसइ बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी संभावना है। रीद्धूमन व हंसिका पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि विद्यालय में बॉक्सिंग का खेलो इंडिया सैंटर है। जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से खिलाड़ियों को खेल किट व खेल सामान व प्रशिक्षक की सुविधा प्रदान की जाती है जिसके परिणामस्वरूप यहाँ के खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– सफाई कर्मचारी बाल्मीकि जयंती मनाने करनाल रवाना