कार से 5 लाख 76 हजार रुपए जब्त

Hanumangarh News

संगरिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एफएसटी के सहयोग से की कार्यवाही | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव 2023 (Assembly Election) के संदर्भ में चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना में हरियाणा सीमा पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान संगरिया पुलिस (Sangariya Police) ने एक कार से 5 लाख 76 हजार रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की। यह कार्यवाही एफएसटी के सहयोग से की गई। मौके से कार जब्त करने की कार्यवाही भी की गई। संगरिया पुलिस के अनुसार विधानसभा आम चुनाव के संबंध में थाना क्षेत्र में पंजाब-हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। Hanumangarh News

इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के सुपरविजन व निर्देशन में एफएसटी तथा संगरिया थाना पुलिस स्टाफ की ओर से गुरुवार सुबह हरियाणा सीमा पर स्थित रतनपुरा तिराहा पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से आई कार नम्बर एचआर 22 एच 7585 की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 5 लाख 76 हजार रुपए नकद मिले। इस राशि के बारे में चालक रूपचंद (35) पुत्र रामचंद्र निवासी हिजरवां कलां पीएस फतेहाबाद सदर हरियाणा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। न ही वह कोई कागजात पेश कर पाया। Hanumangarh News

इस पर एसएसटी की ओर से नकद राशि जब्त की गई। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली। कार्यवाही करने वाली टीम में एफएसटी प्रभारी गांव नगराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार भाम्भू, संगरिया पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह व कांस्टेबल विक्रम सिंह शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Big Breaking : ED की रेड, गोविन्द सिंह डोटासरा और हुड़ला की बढ़ सकती है मुसीबत !