इंटर्नशाला ने महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राज्य स्तरीय रैंकिंग से सम्मानित किया…

Bathinda News
इंटर्नशाला ने महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी को राज्य स्तरीय रैंकिंग से सम्मानित

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, बठिंडा (Bathinda) को भारत के अग्रणी इंटर्नशिप और प्रशिक्षण मंच इंटर्नशाला द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब से इंटर्नशिप दिवस 2023 के लिए राज्य स्तरीय रैंकिंग से सम्मानित किया गया है। Bathinda News

महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय बठिंडा और भारत के अग्रणी इंटर्नशिप और प्रशिक्षण मंच, इंटर्नशाला ने छात्रों के लिए अधिक इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसर लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। Bathinda News

यह घोषणा इंटर्नशाला के संस्थापक और सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने की। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रोफेसर बूटा सिंह सिद्धू, निदेशक-प्रशिक्षण और प्लेसमेंट हरजोत सिंह सिद्धू और एमआरएसपीटीयू के छात्रों को बधाई दी।यूनिवर्सिटी टीम और विद्यार्थियों को सम्मानित करते एमआरएस पीटीयू कुलपति प्रोफेसर बूटा सिंह सिद्धू ने कहा, “हमारा विश्वविद्यालय छात्रों को अग्रणी कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इंटर्नशिप छात्रों को रोजगार से पहले कौशल से लैस करती है। कार्यक्रम उनके पेशेवर, तकनीकी, प्रबंधकीय और संचार कौशल को तेज करता है। इंटर्नशिप उन्हें अपने परिसर से बाहर निकलने से पहले उद्योग के लिए तैयार करती है। Bathinda News

कुलपति ने निदेशक-प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट हरजोत सिंह सिद्धू और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. गुरिंदरपाल बराड़, रजिस्ट्रार और पी/आई कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर, डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि इंटर्नशाला के साथ साझेदारी से छात्रों को अधिक और सार्थक इंटर्नशिप तक आसान पहुंच मिलती है।
निदेशक-प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, हरजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इंटर्नशाला छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। Bathinda News

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में इंटर्नशिप के साथ हमारे छात्रों की भागीदारी और जुड़ाव महत्वपूर्ण था और छात्र इस पुरस्कार के लिए सराहना के पात्र हैं।

इस मौके पर कंट्रोलर एग्जामिनेशन डॉ. करणवीर सिंह, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन हरजिंदर सिंह सिद्धू, एडमिशन कोऑर्डिनेटर इंजीनियर सुखजिंदर सिंह आदि मौजूद थे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ी खबर