निवेशकों की बिकवाली से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक टूटे

Selling pressure on domestic stock market for the second consecutive day

मुंबई (एजेंसी)। दुनिया के आर्थिक मंदी की चपेट में जाने का खतरा और वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से विदेशी बाजारों में आई गिरावट से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, आईटी, टेक, धातु, तेल एवं गैस और पावर समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दिवस की तजी गंवाते हुए आज एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 770.48 अंक का गोता लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58766.59 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 216.50 अंक गिरकर 17542.80 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में तेजी रही। मिडकैप 0.57 प्रतिशत चढ़कर 25,554.25 अंक और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 28,789.30 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3578 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ

इस दौरान बीएसई में कुल 3578 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1467 में बिकवाली जबकि 1958 में लिवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 12 में गिरावट रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.44, जर्मनी का डैक्स 1.16, जापान का निक्केई 1.53, हांगकांग का हैंगसेंग 1.79 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके दबाव में बीएसई में 13 कंपनियों में बिकवाली हुई जबकि शेष छह में बढ़त रही। बेसिक मैटैरियल्स 0.49, ऊर्जा 1.99, एफएमसीजी 0.69, वित्त 0.73, हेल्थकेयर 0.87, आईटी 1.68, यूटिलिटीज 1.00, बैंकिंग 0.61, धातु 1.56, तेल एवं गैस 1.77, पावर 1.16 और टेक समूह के शेयर 1.41 प्रतिशत गिर गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।