हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    Kanwar Yatra: मीरापुर पुलिस ने गंगहर के निकट लगाया कावड सेवा शिविर

    Meerapur News
    Meerapur News: मीरापुर पुलिस ने गंगहर के निकट लगाया कावड सेवा शिविर

    मीरापुर (सच कहूं/ कोमल प्रजापति)। Kanwar Yatra: सम्भलहेडा गंगनहर के निकट गत वर्षो की भांति मीरापुर पुलिस ने कावडियों की सेवा के लिए शिविर लगाया। हवन व पूजन के बाद शिविर का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल व अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। Meerapur News

    मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेडा गंगनहर के निकट पुलिस ने कावडियों की सेवा के लिए गत वर्षो की भांति कावड शिविर लगाया जिसका उदघाटन हवन व पूजन के बाद संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर, थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे कावडियों को माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। एसपी देहात ने पुलिस मित्रो को टीशर्ट पहनाकर स्वागत किया। Meerapur News

    इसके बाद एसपी देहात ने सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेडा में पहंुचकर रूद्राभिषेक किया। थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि कावड शिविर में सभी शिवभक्तो व कावडियों को जलपान, भोजन, दवाईयां, विश्राम, स्नान व शौचालय की सुविधाऐं प्रदान की जायेंगी। शिविर में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष जमील अहमद को एसपी देहात ने कहा कि कावड मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे मुख्य स्थानो पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। चेयरमैन ने जल्द ही कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रधान रिहान अंसारी, तारा प्रधान, प्रधान जितेन्द्र कनेडी, प्रधान पति दिनेश कुमार, अख्तर प्रधान, लोकदल प्रदेश संगठन महामंत्री अजीत राठी, अंकुर भाटी, समरसिंह, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, प्रतीक सैनी आदि मौजूद रहे। Meerapur News

    उधर ग्राम भूम्मा नहर पुल पर कावड सेवा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश संगठन महामंत्री अजीत राठी, मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिविर संचालक सुखराम पाल, ग्राम प्रधान पति दिनेश चौधरी, समर सिंह चौधरी, राजेंद्र चौधरी, प्रेम सिंह चौधरी, सरदार परविंदर, सरदार सुखविंदर, पूर्व ग्राम प्रधान कपिल कुमार, अनिल, अरविंद चौधरी, विजय फौजी, धर्मवीर सभापति, कुलदीप सिंह, हरवीर सिंह, शशांक चौधरी, नकुल शर्मा, गन्नू पहलवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Meerapur News

    यह भी पढ़ें:– घर का सपना देख रहे लोगों का ख़्वाब जीडीए जल्द करेगा साकार: अतुल वत्स   

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here