NSD Delhi : महक भार्गव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चयनित

NSD Delhi
महक भार्गव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चयनित

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर निवासी 22 वर्षीय महक भार्गव का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD Delhi) (एनएसडी) नई दिल्ली के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। महक इस प्रतिष्ठित संस्थान में इस वर्ष चयनित होने वाली राजस्थान की अकेली महिला अभ्यर्थी है। महक को देश भर में तृतीय स्थान हासिल हुआ है। NSD Delhi

बीकानेर निवासी और महक के पिता प्रदीप कुमार भार्गव ने बताया कि बीकानेर की सोफिया स्कूल से पास आउट होने के बाद उनकी बेटी ने 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके पश्चात समर्थ थियेटर अकेडमी से दो वर्ष तक एक्टिंग में कोर्स किया। उन्होंने बताया कि एक्टिंग क्षेत्र में रुचि के चलते वे इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहतीं है। उन्होंने थियेटर व रंगमंच प्रस्तुतियों से एक्टिंग क्षेत्र में एक पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि महक की उपलब्धि पर परिवार और टीचर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। National School of Drama

यह भी पढ़ें:– LPG Gas Price: खुशखबरी, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर आई बड़ी अपडेट