कैराना में यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
कैराना में यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन (रजि.) के पदाधिकारियों ने कैराना कस्बे में प्रमुख छह स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय (Passenger Waiting Room) बनवाए जाने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना को सौंपा है। सोमवार को निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन (रजि.) के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। Kairana News

जहां पर उन्होंने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र तहसीलदार अर्जुन चौहान को सौंपा। बताया कि कस्बे में यात्रियों के लिए कोई यात्री प्रतीक्षालय नही है, जिससे उन्हें अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को अत्यधिक दिक्कत झेलनी पड़ती है। पत्र में कस्बे के कांधला रोड, रोडवेज बस स्टेशन के बाहर, कचहरी गेट के निकट, वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के पास तथा पुराने गंगोह बस स्टैंड के सामने आदि स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान मोहम्मद सुहैल, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Delhi Govt: दिवाली के मौके पर सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया बोनस