”क्रिकेट से मिलती है अच्छी सेहत और मन की खुशी”

Hanumangarh News
''क्रिकेट से मिलती है अच्छी सेहत और मन की खुशी''

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भटनेर किंग्स क्लब (Bhatner Kings Club) के सालाना खेल उत्सव भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल-4 का रोमांच बना हुआ है। सोमवार को दूसरे दिन पहले मैच का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरर्सन दिनेश जुनेजा, राजस्थान आर्थिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता सोनी, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा व अमीलाल राव आदि ने मैच का उद्घाटन किया। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के खेल ग्राउंड में हो रहे इस पांच दिवसीय आयोजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। Hanumangarh News

बीपीएल-4 के दूसरे दिन भी बना रहा रोमांच | Hanumangarh News

अतिथियों ने आयोजन को हनुमानगढ़ के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे युवाओं में ह्यपहला सुख निरोगी कायाह्ण का संदेश मिलेगा और वे भागदौड़ भरी जिंदगी में से समय निकालकर खेल की तरफ आकर्षित होंगे। जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहा कि क्रिकेट खेलने के दोहरे लाभ हैं। एक तो मन रोमांचित हो जाता है तो दूसरी बात यह कि इससे शरीर फिट रहता है। भटनेर किंग्स क्लब की पहल काबिलेतारीफ है। भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि अब तो हर साल शहर के लोगों को भी इस आयोजन का इंतजार रहता है, यह सुनकर मन खुश हो जाता है।

इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने अपनी टीम का आभार जताया। क्लब संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि इस खेल में हार-जीत का कोई मतलब नहीं। आपस में एकजुटता बनाए रखना और मन की खुशी हासिल करना बड़ा मकसद है। हम सब इस मकसद को हासिल करने में कामयाब रहे हैं। आगे भी यह आयोजन चलता रहेगा।

प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सेना, रवि नाइट राइडर्स के कप्तान साहिल खुंगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स के कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्द्र राइजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास भनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेंजर के कप्तान सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले हो रहे हैं। बीपीएल-4 का समापन नौ नवंबर को होगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Welfare Works: संगरिया की सड़कों पर भटक रहा था यूपी का मानसिक विक्षिप्त युवक, अब …