बठिंडा में 40 डिग्री तक पहुंचा पारा, गर्मी में मदद करेगी संस्था ‘सहारा’

Weather
सांकेतिक फोटो

गर्मी से 70 वर्षीय बुजुर्ग हुआ बेहोश, इलाज के लिए अस्पताल में करवाया दाखिल

  • बढ़ती गर्मी से दोपहर के समय सड़कों पर कम दिखाई देने लगा यातायात

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) मई महीने के पहले सप्ताह कई जगहों पर बारिश (Rain) होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन पिछले करीब दो दिनों से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़कों पर यातायात भी कम दिखाई देने लगा है। गर्मी के इस कहर से लोगों को बचाने के लिए समाज सेवी संस्था सहारा द्वारा विशेष प्रयास शुरू किए गए हैं ताकि कोई व्यक्ति गर्मी के कहर में मुश्किल से ना जूझे।

कृषि यूनीवर्सिटी लुधियाना (Ludhiana) के बठिंडा स्थित क्षेत्रीय रिसर्च केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों से हासिल हुए विवरणों मुताबिक आज बठिंडा व इसके साथ लगते क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो मई महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। गर्मी के इस कहर के चलते आज 70 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति उत्तम दास निवासी यूपी बीमार हो गया व चक्कर आने से गिर गया। सूचना मिलते ही समाज सेवी संस्था सहारा के वर्कर मौके पर पहुंचे व बुजुर्ग को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। बढ़ रही गर्मी को देखते संस्था सहारा द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

आज संस्था के सरप्रसत जनक राज अग्रवाल व चेयरमैन पंकज सिंगला की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में गर्मी के मद्देनजर बेसहारा व जरूरतमंदों के लिए प्रबंध करने का फैसला लिया गया। मीटिंग में जनक राज अग्रवाल ने बताया कि सहारा द्वारा गर्मी में विशेष प्रबंध करने का फैसला लिया गया है। गर्मी के मौसम (Summer Season) को देखते सहारा जन सेवा की दो एम्बूलैंस टीमें तैनात रहेंगी जो गर्मी में किसी को बुखार होने या गर्मी से बेहोश होने पर तुरंत सहायता मुहैया करवाएंगी। दोनों एम्बूलैंसें हर समय शहर मे रहेंगी।

स्थानीय माल गोदाम रोड, पटा मार्केट, लेबर चौंक में जहां ज्यादातर बेसहारा लोग रहते हैं, वहां विशेष ख्याल रखा जाएगा। यही नहीं सहारा वर्करों द्वारा गर्मी के कारण बीमार होने वालों को प्राथमिक सहायता भी दी जाएगी, जिनमें गर्मी कारन बुखार होने पर बर्फ की ठंडी पट्टियां भी लगेंगी। गर्मी के इस मौसम (Weather) में सेवा कार्यों के लिए सहारा वॉलंटियरां की विशेष ड्यूटियां लगाई गई है। मीटिंग में रौकी गोयल, शाम मित्तल, सन्दीप गोयल, अशोक गोयल, कमल पाहूजा, अमित खुरमी, राजिन्द्र कुमार, टेक चन्द, जग्गा, सन्दीप गिल, विक्की, हरबंस सिंह, तिलक राज, गुरविन्दर बिन्दी, सुनील गर्ग, लक्की व सागर गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे।

सहायता लेने के लिए नंबर किया जारी

सहारा जन सेवा के प्रधान गौतम गोयल ने बताया कि गर्मी के कारण किसी भी व्यक्ति को बीमार या बेहोश पड़ा देखते ही मोबाईल नंबर 98551-33333 पर कॉल कर मदद ली जाए। उन्होंने दावा किया कि 5 मिनट में एम्बूलैंस संबंधित जगह पर पहुंचकर जरूतमंद का इलाज करवाने में मदद करेगी, जो सहारा संस्था का मुख्य लक्ष्य है।

सिविल अस्पताल में रखे जाएंगे ठंडे पानी के कैंपर

सिविल अस्पताल में अपने स्तर पर गर्मी में ठंडे पानी (Cold Water) के प्रबंध किए जाते हैं लेकिन वह पूरे नहीं होेते। इस बार भी समाज सेवी संस्था सहारा द्वारा शहर की बाकी स्थानों के साथ साथ 80 ठंडे पानी वाले कैंपर अस्पताल में रखने की व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों व उनके साथ आने वाले वारिसों को परेशानी न हो।