Rajasthan Election 2023 : बैंड वादन के जरिए मतदान करने का दिया सन्देश

Hanumangarh News
बैंड वादन के जरिए मतदान करने का दिया सन्देश

सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन म्यूजिकल बैंड का आयोजन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Election 2023: मतदाता जागरूकता के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन्हीं स्वीप गतिविधियों के तहत 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक जिले में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन का आधार रंग है। रंगों के आधार पर अलग-अलग दिन अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित की जा रही है। सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को टाउन शहर में इंडिगो ब्लू कलर की थीम पर आधारित अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम स्लोगन के साथ म्यूजिकल बैंड का आयोजन हुआ। Hanumangarh News

म्यूजिकल बैंड को स्वीप नोडल अधिकारी व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने नगर परिषद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। म्यूजिकल बैंड में शामिल स्कूली बच्चों ने बैंड वादन के साथ शहरवासियों को 25 नवम्बर को निर्भय होकर आवश्यक रूप से मतदान करने का सन्देश दिया। म्यूजिकल बैंड का आयोजन शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से नगर परिषद रंगमंच तक किया गया। नगर परिषद रंगमंच पर धुन के साथ सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

स्लोगन के साथ मोबाइल फ्लेश लाइट रैली का आयोजन किया जाएगा

स्वीप नोडल अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को सर्विस वोटर तथा सरकारी सेवकों को केन्द्र में रखते हुए नीले कलर की थीम पर आधारित कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में स्लोगन के साथ वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। रविवार को हरे रंग की थीम के साथ पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को लक्षित समूह के रूप में रखते हुए हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम स्लोगन के साथ ट्राई साइकिल रैली का आयोजन होगा। सोमवार को यूथ वोटर को केन्द्र में रखते हुए पीले रंग की थीम पर आधारित मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे स्लोगन के साथ मोबाइल फ्लेश लाइट रैली का आयोजन किया जाएगा। Rajasthan Election 2023

21 नवम्बर को महिला मतदाताओं को केन्द्र में रखते हुए नारंगी रंग की थीम पर आधारित वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन 22 नवम्बर को एथिकल इनफॉम्र्ड वोटिंग के केन्द्र के रूप में लाल रंग पर आधारित लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट स्लोगन पर आर्टिफिशियल पौधे का प्रदर्शन एवं दीपदान का आयोजन किया जाएगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: भागीरथ चौधरी के जीतने पर किशनगढ के विकास की नई कथा रची जाएगी : योगी