मेट्रो ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर किया विकसित

Delhi, Metro

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन(डीएमआरसी) ने अपने कार्यों को डिजिटलाइज करने की एक बड़ी पहल के रूप में एकीकृत परियोजना निगरानी सॉफ्टवेयर (आईपीएमएस) कहे जाने वाले एक कस्टम-मेड प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर को कार्यान्वित किया है और इससे मेट्रो के चौथे चरण के कॉरिडोर तथा पटना मेट्रो के कार्यों की प्रगति पर निगरानी की जा सकेगी।

डीएमआरसी ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि आईपीएमएस के माध्यम से, परियोजना नियोजन के सभी चरणों तथा ठीक निविदा के चरण से लेकर प्रत्येक कॉरिडोर के राजस्व अभियानों तक के चरण की निगरानी के साथ कार्यस्थल की उपलब्धता संबंधी मुद्दों जैसे भूमि की उपलब्धता, वृक्षारोपण तथा सेवाओं में फेरबदल और डिजाइन के स्तर पर नजर रखी जा सकेगी। इस उद्देश्य से, कॉरिडोर-वार मास्टर कंस्ट्रक्शन शेड्यूल तैयार करके उसे आईपीएमएस पर अपलोड किया जा चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।