सड़क मुरम्मत कार्य में अनियमितता, उखड़ रही बजरी

Road-Repair-from-Kithana-to

करोड़ों से किया गया था गांव किठाना से कलायत तक सड़क मुरम्मत का काम

सच कहूँ/अशोक राणा कलायत। लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 21 किलोमीटर कलायत से गांव किठाना तक किए जा रहे सड़क रिपेयर का कार्य में अनियमितिता सामने आई है। रिपेयर के नाम पर सड़क में लगाए जा पेंच में लापरवाही बरती जा रही है। कलायत स्थित मटोर रोड के दुकानदार प्रमोद, सतीश, राजेंद्र, राजेश कुमार व दूसरे दुकानदारों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कलायत से गांव किठाना तक सड़क रिपेयर का कार्य किया जा रहा है जिसमें केवल मात्र खानापूर्ति की जा रही है। बनाई जा रही सड़क पर न तो तारकोल की पर्याप्त मात्रा में डाली गई है और ना ही बजरी की लेयर ठीक से बिछाई गई है।

जहां पर सड़क की रिपेयर करने व बजरी बिछाई जा रही है वहां पर ठीक से रेत मिट्टी की सफाई नहीं की गई है। मात्र काली बजरी बिछा कर जल्दबाजी में जल्दबाजी में पैच लगाए जा रहे हें। सड़क पर रिपेयर के लिए डाली गई बजरी कुछ समय बाद ही उखड़ने लगी है और दोपहिया वाहनों के फिसलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर तारकोल व बजरी की परत बिछा कर रिपेयर की जाती है लेकिन यहां तो बजरी को काला करके ही उसे सड़क पर फैला दिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त सड़क की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को किया जाएगा निरीक्षण: एसडीओ

लोक निर्माण विभाग एसडीओ संदीप सचदेवा व जेई संजीव कुमार ने बताया कि कलायत से किठाना तक 3 करोड रुपए की लागत से करीब 21 किलोमीटर सड़क रिपेयर की जा रही है। सड़क पर 30 एमएम की बीसी लेयर बिछाई जा रही है। कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क रिपेयर निर्माण के कार्य को लेकर मौखिक शिकायत की गई है। कहीं से अगर सड़क रिपेयर कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो उसे सोमवार को निरीक्षण कर ठीक करवा दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।