राजस्थान: माकपा विधायक को मार्शलों ने निकाला सदन से बाहर

वेल में आकर बैठ गए थे गिरधारी लाल

  • विषय से हटकर बोलने पर हुई कार्रवाई

जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक गिरधारी लाल को स्थगन प्रस्ताव पर विषय से हटकर बोलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद उनके वेल में आकर बैठ जाने पर मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकाल दिया गया। अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शून्यकाल में गिरधारी लाल को स्थगन प्रस्ताव के तहत स्वर्णकार बोर्ड के गठन के विषय पर बोलने की अनुमति दी, लेकिन वह विषय से हटकर फसल खराबे पर बोलना चाहा, जिसकी अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी।

यह भी पढ़ें:– पुराने डीजल ऑटो चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: ऋषि

इस पर गिरधारी लाल ने यह कहते हुए वेल में आकर बैठ गए कि वह किसानों एवं जनता की आवाज उठाना चाह रहे हैं जिसकी उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए। इस पर डॉ. जोशी ने कहा कि सदन में नियम से हटकर कोई बात नहीं की जा सकती और सदस्य अपनी बात जो स्थगन प्रस्ताव में रखी हैं वही बात सदन में उठाये। इस दौरान माकपा के विधायक दल के नेता बलवान पूनियां ने श्री गिरधारी लाल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और अपनी सीट पर नहीं जाने पर अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।