Kalraj Mishra: मोदी की राजस्थान के लोगों के लिए अनुपम सौगात : राज्यपाल

Jaipur News
राज्यपाल कलराज मिश्र

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 55 स्टेशन होंगे पुनर्विकसित

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने रविवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25 हजार करोड़ की लागत से देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास के अंतर्गत राजस्थान के भी 55 स्टेशन 2 हजार 908 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित हो सकेंगे। राज्यपाल मिश्र ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए इसे राजस्थान के लोगों के लिए अनुपम सौगात बताया है। Kalraj Mishra

मिश्र ने अमृत भारत स्टेशन योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे देश में रेलवे स्टेशन आधुनिक ही नहीं होंगे बल्कि वहां यात्रा सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम भारत के लिए यह ऐतिहासिक परियोजना है। Kalraj Mishra

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र

यह भी पढ़ें:– अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जैतसर के रामदेव की दूसरी स्वर्णिम दौड़