स्मार्ट वर्किंग से स्मार्ट बनेगा शहर: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

Ghaziabad News
Ghaziabad News : स्मार्ट वर्किंग से स्मार्ट बनेगा शहर: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

नगर आयुक्त ने आईसीसीसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, टीम को किया प्रोत्साहित | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने  इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की व्यवस्थाओंको परखा। साथ ही टीम को वर्क एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने आईटी टीम, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम की टीम, गाजियाबाद 311 की टीम,कैमरा इंटीग्रेशन की टीम के साथ वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और टीम को प्रोत्साहित करते हुए स्मार्ट वर्किंग से स्मार्ट शहर की तरफ कार्यवाही करने की निर्देश दिए।  Ghaziabad News

उन्होंने गाजियाबाद 311 अप के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसमें रिपोर्ट के अनुसार लगभग 70 फीसदी  से अधिक तीन माह में प्राप्त समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। जिस पर कार्यवाही भी लगातार जारी है। मार्च माह से अब तक 11590 समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें 8756 समस्याओं पर कार्यवाही हो चुकी है, नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद 311 को लेकर टीम को वर्क एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कहा गया तथा प्रतिदिन प्राप्त समस्याओं का समाधान तद् दिवस में ही करने के लिए कहा और  प्राप्त मांग पर संबंधित विभागीय अधिकारी को नियम से कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। Ghaziabad News

व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम पर चल रहे कार्य को लेकर नगर आयुक्त द्वारा टीम से वार्ता की  और चल रहे वाहनों में जीपीएस प्रॉपर कार्य करें इस पर विशेष बल देते हुए टीम को पूरी निगरानी बनाए रखने के लिए भी कहा  है और कैमरा इंटीग्रेशन के बारे में  टीम से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 700 कैमरा इंटीग्रेटेड हो चुके हैं और संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा इंटीग्रेशन का कार्य सफलता से हो, जिसके लिए जनसहभागिता भी सुनिश्चित करें। गाजियाबाद 311 हो या कैमरी इंटीग्रेशन का कार्य या फिर व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम सभी कार्य शहर हित में चल रहे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग खुद नगर आयुक्त समय-समय पर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– मतगणना स्थल पर छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखें: इंद्र विक्रम सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here